Corona Medicine : Corona Patients के लिए Remdesivir दवा के इस्तेमाल को इजाजत | वनइंडिया हिंदी

2020-06-14 811

A comforting news has emerged about the drug given Corona virus… The Union Ministry of Health has allowed the use of the antiviral drug Remadecivir for the treatment of corona virus patients. The use of this medicine has been allowed for patients who are at the Moderate stage infected with Corona virus. Earlier, the government did not allow the use of hydroxychloroquine and said that this drug could not be given to serious patients, but now changing its earlier decision, the Ministry of Health said that hydroxychloroquine can be used in the initial phase However, this medicine cannot be given to seriously ill patients.

कोरोना वायरस दी दवा को लेकर एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है...द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित जो मरीज जो मॉडरेट स्टेज पर हैं, उनके लिए इस दवा के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है। इससे पहले सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी और कहा था कि गंभीर मरीजों को यह दवा नहीं दी जा सकती है, लेकिन अब अपने पहले के फैसले को बदलते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती चरण में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ये दवा नहीं दी जा सकती है।

#Coronavirus #Remdesivir

Videos similaires